उत्तर प्रदेश: अस्पताल की तलाश के दौरान गर्भवती महिला की मौत पर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोएडा में प्रसव के लिए अस्पताल की तलाश के दौरान एक महिला की मौत को अति दुखद और चेतावनी करार देते हुए रविवार को सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. अखिलेश ने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश में प्रसव के लिए अस्पताल खोजते-खोजते एक गर्भवती महिला की मृत्यु अति दुखद है.

प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव (Photo Credits: Twitter/PTI)

लखनऊ, 7 जून: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नोएडा में प्रसव के लिए अस्पताल की तलाश के दौरान एक महिला की मौत को अति दुखद और चेतावनी करार देते हुए रविवार को सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.

प्रियंका ने रविवार को ट्वीट किया, "नोएडा में एक गर्भवती महिला के साथ हुआ जानलेवा हादसा एक चेतावनी है. उत्तर प्रदेश में कई जगहों से इस तरह की खबरें आई हैं. सरकार को इसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए ताकि किसी की जान न जाए." उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस महामारी के दौरान सरकार को गैर कोविड बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बहुत गंभीरता से लेना होगा. इस संदर्भ में किसी भी चूक के गंभीर परिणाम हो सकते हैं."

यह भी पढ़ें: Lockdown 5.0: यूपी के मुजफ्फरनगर में आर्थिक तंगी से परेशान गन्ना किसान ने की आत्महत्या, प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा

इसके पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोएडा में प्रसव के लिए अस्पताल की तलाश के दौरान एक महिला की मौत को 'अति दुखद' करार देते हुए रविवार को सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. अखिलेश ने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश में प्रसव के लिए अस्पताल खोजते-खोजते एक गर्भवती महिला की मृत्यु अति दुखद है.

सरकार यह बताए कि अगर वह कोरोना वायरस के इलाज के लिए एक लाख बेड के इंतज़ाम का दावा करती है तो आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेड आरक्षित क्यों नहीं रखे." उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले से जुड़ी ‘पीटीआई-’ की खबर को टैग करते हुए कहा, "बीजेपी सरकार यह भी बताए कि उसने अब तक कितने अस्पताल बनवाए हैं.

Share Now

\