तमिलनाडू में निजी डेयरी संचालकों ने संपूर्ण लॉकडाउन में आंशिक परिचालन की अनुमति मांगी

चेन्नई, 25 अप्रैल तमिलनाडु के निजी डेयरी संचालकों ने राज्य में रविवार से चार दिन के लिए लागू हो रहे संपूर्ण लॉकडाउन (बंद) में आंशिक परिचालन की अनुमति मांगी है। डेयरी संचालकों ने प्रतिदिन दो घंटे दूध बेचने की मांग रखी है।

राज्य में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै जिलों में चार दिन, जबकि सलेम और तिरुपुर में तीन दिन का संपूर्ण बंद करने की घोषणा की। यह संपूर्ण बंद रविवार से लागू होने जा रहा है।

राज्य की प्रमुख निजी डेयरी तिरुमाला, जर्सी, हेरिटेज और डोडला ने सरकार से ‘संपूर्ण बंद के दौरान दो घंटे दूध बेचने के लिए’ खुदरा दुकानों को खुला रखने की अनुमति मांगी है।

कंपनियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि डेयरी कंपनियां दुकानों तक दूध की आपूर्ति कर सकती हैं। लेकिन वह लोगों को उपलब्ध नहीं होगा, क्योंकि संपूर्ण बंद के दौरान दुकानें नहीं खुलेंगी।

कंपनियों ने कहा, ‘‘यदि डेयरी कंपनियां दूध बेच नहीं पाएंगी तो वह दूध खरीदने में भी सक्षम नहीं होंगी। इससे उन किसानों पर फर्क पड़ेगा जो इसी पर निर्भर करते हैं।’’

मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शुक्रवार को घोषणा की, ‘‘चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै के नगर क्षेत्र में 26 अप्रैल की सुबह छह बजे से 29 अप्रैल की रात 9 बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा।’’

इसी तरह सलेम और तिरुपुर के नगर क्षेत्र में यह लॉकडाउन 26 अप्रैल की सुबह छह बजे से 28 अप्रैल रात नौ बजे तक लागू रहेगा।

सरकार ने स्पष्ट किया कि इस दौरान राज्य के सहकारी उपक्रम तमिलनाडु को-ओपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड के आविण दूध की आपूर्ति चालू रहेगी।

राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 1,755 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 22 लोगों की जान जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)