कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- कोरोना वायरस महामारी के सामने प्रधानमंत्री ने किया आत्मसमर्पण
पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI/file)

नई दिल्ली, 27 जून: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस महामारी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और इससे लड़ नहीं रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "कोविड-19 (Covid-19) देश के दूसरे हिस्सों में भी तेजी से फैल रहा है. भारत सरकार के पास इसे पराजित करने की कोई योजना नहीं है."

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, "प्रधानमंत्री चुप हैं. उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है और इस महामारी के खिलाफ लड़ने से इनकार कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: India-China Border Tension: राहुल गांधी ने पीएम मोदी से फिर पूछा सवाल, कहा- प्रधानमंत्री जी चीन ने हिंदुस्तान की जमीन पर कब्जा किया है, देश आपसे सच सुनना चाहता है

गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को संक्रमण के कुल मामले पांच लाख के पार पहुंच गए तथा 384 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 15,685 हो गयी.