प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की स्थिति पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की
प्रधानमंत्री जम्मू एवं कश्मीर के साथ ही पुडुचेरी के उपराज्यपालों से भी बात कर स्थिति की समीक्षा कर चुके हैं. देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले शनिवार को बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से बात कर राज्य में कोविड-19 (Covid-19) की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी. पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री हर दिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर वहां की कोविड-19 की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को मणिपुर (Manipur), त्रिपुरा (Tripura) और सिक्किम (Sikkim) के मुख्यमंत्रियों से बात की थी जबकि उससे पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), ओड़िशा (Odisha), झारखंड (Jharkhand) और तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्रियों से बात कर इन राज्यों में कोविड-19 की ताजा स्थिति पर चर्चा की थी. COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना से मौत का आंकड़ा हुआ डरावना, पिछले 24 घंटे में 898 लोगों ने तोड़ा दम, 54,022 नए केस भी मिले
प्रधानमंत्री जम्मू एवं कश्मीर के साथ ही पुडुचेरी के उपराज्यपालों से भी बात कर स्थिति की समीक्षा कर चुके हैं. देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले शनिवार को बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं. मौत के नये मामलों में सर्वाधिक 898 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. देश में अबतक हुई कुल 2,38,270 मौत में से 74,413 महाराष्ट्र में हुई हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)