प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डूंगरपुर की महिला लाभार्थी से संवाद किया
Photo Credits ANI

जयपुर, 18 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थी संवाद में डूंगरपुर की महिला लाभार्थी से भी ‘डिजिटल’ तरीके से बातचीत की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए. आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने सागवाड़ा के पाल माविता गांव की लाभार्थी ममता से संवाद किया.

ममता ने प्रधानमंत्री को बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है. ममता बीए पास हैं तथा उन्हें पीएम आवास योजना, शौचालय, पीएम उज्जवला, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, एनआरएलएम-राजीविका, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का लाभ मिला है.

इसके अनुसार ममता राजीविका समूह से जुड़ी हैं. उन्होंने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ऋण लेकर सब्जी की खेती की, ‘बोरिंग’ खुदवाया, पति को ‘डेयरी बूथ’ खुलवाया. ममता ने कहा कि वह मोदी के महिलाओं के उत्थान के विजन की प्रशंसक हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)