प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश में सिर्फ एक जाति 'गरीब' फिर खुद को ओबीसी क्यों कहते: राहुल गांधी
Photo- Credits ANI

जगदलपुर, 4 नवंबर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Rahul Gandhi) से सवाल किया है कि यदि वह कहते हैं कि देश में सिर्फ एक ही जाति 'गरीब' है तब वह खुद को बार-बार ‘ओबीसी’ क्यों कहते हैं? गांधी ने शनिवार को बस्तर जिले के जगदलपुर जिला मुख्यालय में चुनावी रैली को संबोधित करते कहा कि भाजपा के नेता आदिवासियों को वनवासी इसलिए कहते हैं क्योंकि वह आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं उनकी जगह कहां होनी चाहिए.

राज्य में 90 सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. कांग्रेस नेता ने आदिवासी बाहुल्य बस्तर जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''आज अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा की हिंदुस्तान में एक ही जाति है. वह हिंदुस्तान का गरीब है. वह कह रहे हैं कि इस देश में ना दलित है, ना आदिवासी है और ना पिछड़े हैं. हम सब जानते हैं कि इस देश में आदिवासी हैं, आदिवासी एं हैं, आदिवासी संस्कृति हैं और आदिवासी इतिहास है. यह भी पढ़ें : Air Pollution: प्रदूषण फैलाने वाली 5,000 कारों का चालान काटा गया, फिर भी एनसीआर बना ‘गैस चैंबर’

यहां दलित हैं, दलितों के साथ अपमान किया जाता है, उन्हें हर रोज तंग किया जाता है. पिछड़ों को जो हक मिलना चाहिए वह नहीं मिलता. लेकिन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री कहते हैं कि हिंदुस्तान में सिर्फ एक जाति है, वह गरीब है. यदि एक ही जाति है तो फिर आप अपने आप को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) क्यों कहते रहते हैं. हर भाषण में क्यों कहते रहते हैं कि मैं ओबीसी हूं.''