Swami Vivekananda's Death Anniversary: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Photo- youtube.com/@NarendraModi

नयी दिल्ली, 4 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की 122वीं पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और एक समृद्ध व प्रगतिशील समाज के निर्माण के उनके सपने को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं स्वामी विवेकानंद को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनकी शिक्षाएं लाखों लोगों को ताकत देती हैं.’’ यह भी पढ़ें : Air Pollution: जानलेवा बन रहा वायु प्रदूषण, देश के दस शहरों में हर साल 33 हजार मौतें, दिल्ली में हालात बेहद खराब

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘‘उनकी बुद्धिमत्ता और ज्ञान की अथक खोज भी बहुत प्रेरक हैं. हम एक समृद्ध और प्रगतिशील समाज के उनके सपने को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.’’ स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 में हुआ था. चार जुलाई 1902 को उनका निधन हो गया था.