केवड़िया (गुजरात), 31 अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर मंगलवार को गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
प्रधानमंत्री ने नर्मदा जिले के केवड़िया में आयोजित एक समारोह में उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलायी. मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का भी निरीक्षण किया जिसमें सीमा सुरक्षा बल और राज्य पुलिस बल के मार्चिंग दलों ने भी भाग लिया. यह भी पढ़ें : स्वतंत्र भारत को एक बनाने में सरदार पटेल की भूमिका को देश के सामने नहीं आने दिया गया: राजनाथ सिंह
वह बाद में एक सभा को संबोधित करेंगे और 160 करोड़ रुपये की कई विकासात्मक परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. सरदार पटेल को समर्पित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को किया था. यह 182 मीटर की ऊंचाई वाली दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.