Veer Savarkar's Death Anniversary 2025: वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा; 'उनके साहस और संघर्ष को राष्ट्र नहीं भूल सकता'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन में उनके संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता.
Veer Savarkar's Death Anniversary 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन में उनके संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता.
सावरकर की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "सभी देशवासियों की ओर से वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आजादी के आंदोलन में उनके तप, त्याग, साहस और संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता. यह भी पढ़े: Arun Jaitley First Death Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर किया याद, ट्वीट कर कहा- मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है
प्रधानमंत्री ने सावरकर को दी श्रद्धांजलि
सावरकर का 26 फरवरी 1966 को हुआ निधन
हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे सावरकर का निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ था. उन्हें हिंदुत्व की विचारधारा का प्रबल समर्थक माना जाता है.
अमित शाह ने सावरकर को दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि दी है. शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, ओजस्वी विचारक, राष्ट्रवादी चिंतक और महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. वही शाह ने लिखा, मातृभूमि, स्वसंस्कृति और राष्ट्रप्रथम के लिए किस प्रकार त्याग और समर्पण की पराकाष्ठा तक पहुँचा जा सकता है, यह सावरकर जी ने अपने जीवन से बताया। समाज को जाति-पाँति की बाधाओं से मुक्त करके, राष्ट्रीय एकता की मजबूत नींव रखने वाले सावरकर जी की जीवनगाथा मातृभूमि की सेवा के पथ पर ध्रुवतारे के समान प्रेरणा देती रहेगी.
।"