
पणजी, 10 जून गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुधार, काम करने और बदलाव के उद्देश्य से एक जवाबदेह और जिम्मेदार सरकार दी है।
मोदी सरकार के शासन के 11 साल पूरे होने के अवसार पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सावंत ने कहा कि स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का अभियान सिर्फ देश की सफाई के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की व्यवस्था के सफाये के उद्देश्य से है।
उन्होंने कहा, ‘‘2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ का नारा दिया था और अब 11 साल बाद हम कह सकते हैं कि ‘अच्छे दिन आए हैं’। अब हम विकसित भारत 2047 की ओर देख रहे हैं।’’
सावंत ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान से शुरुआत की और यह यात्रा अब भी जारी है तथा देश अब ‘फिट इंडिया’ अभियान की चर्चा कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की तो इसका मतलब सिर्फ देश की सफाई करना नहीं था बल्कि भ्रष्टाचार की व्यवस्था का सफाया करना था।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए पिछले 11 साल में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है।’’
सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘सुधार, काम करने और बदलाव के उद्देश्य से एक जिम्मेदार और जवाबदेह सरकार’’ दी है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पुराने कानूनों को नए कानूनों से बदलने सहित कई सुधार किए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘बुनियादी ढांचे और मानव संसाधनों में बदलाव हो रहा है। हमने पिछले 11 वर्षों में इसे देखा है। नीति और परियोजना निर्माण में जनता की भागीदारी है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)