वाराणसी, 14 मई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिस पर उन्होंने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार जीत हासिल की थी. सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली सदरी पहने मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वाराणसी जिलाधिकारी के कार्यालय (कलेक्ट्रेट) पहुंचे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उनका स्वागत करने के लिए एकत्र भीड़ की ओर हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा ‘‘काशी के साथ मेरा रिश्ता अनूठा, अभिन्न और अतुलनीय है... मैं कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.’’ यह भी पढ़ें : Giriraj Singh Comment On Congress: ‘ नेहरु परिवार ने भारत का शोषण और बर्बाद किया, चीन को जमींन दी और कश्मीर की समस्या भी उन्ही की देन है -मंत्री गिरिराज सिंह -Video
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: Prime Minister and BJP candidate from Varanasi Narendra Modi files nomination papers. UP CM Yogi Adityanath accompanied him during nomination filing.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/fHkEFqHV3q
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2024
मोदी ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले मंगलवार को सुबह गंगा नदी के तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा की और काल भैरव मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरती भी की. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा .