देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी विधायकों को बकरियों की तरह खरीदने और सरकारें गिराने में विश्वास रखते हैं: खरगे

रांची, 11 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को उन पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष का दबाने एवं निर्वाचित सरकारों को गिराने के लिये विधायकों को बकरियों की तरह खरीदते और खिला-पिलाकर काट देते हैं।

उन्होंने मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर “अदाणी और अंबानी” के साथ मिलकर केंद्र सरकार चलाने का भी आरोप लगाया।

खरगे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह ‘मुख में राम, बगल में छुरी’ में विश्वास करते हैं।

खरगे ने आरोप लगाया, “मोदी जी सरकारें गिराने में विश्वास रखते हैं। वह विधायक खरीदते हैं। उनका काम विधायकों को बकरी के जैसे अपने पास रख लेना, पालना और फिर बाद में काट कर खाना है...। यह मोदी हैं।”

खरगे ने दावा किया कि मोदी और शाह ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को तैनात कर दिया है, लेकिन “हम डरते नहीं हैं। हमने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, अपने प्राणों की आहुति दी।”

उन्होंने आरोप लगाया कि चार लोग भारत को चला रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, “मोदी, शाह, अदाणी और अंबानी देश चला रहे हैं, जबकि राहुल गांधी और मैं संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।”

खरगे ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मोदी मानते हैं कि वह जैविक नहीं हैं”। उन्होंने आरोप लगाया, “वह एक आदतन झूठे हैं जो कभी अपने वादे पूरे नहीं करते,… क्या गुजरात में कोई स्वर्ण युग आया?”

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, “हम 25 साल से मोदी को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर बर्दाश्त कर रहे हैं। वे पिछड़े लोगों और महिलाओं का शोषण करने वालों का समर्थन करते हैं...प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर जाने से डरते हैं, मैं उन्हें वहां जाने की चुनौती देता हूं।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा, “एक सच्चा योगी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसी का इस्तेमाल नहीं कर सकता। इस का इस्तेमाल आतंकवादी करते हैं। योगी एक मठ के प्रमुख हैं, भगवा वस्त्र पहनते हैं, लेकिन ‘मुख में राम बगल में छुरी’ में विश्वास करते हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)