प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन पर दी बधाई
आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और दक्षिण और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत का जन्मदिन हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों हस्तियों को ट्वीट कर जन्मदिन हार्दिक बधाई दीं. रजनीकांत ने तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का भी फैसला किया है.
नई दिल्ली, 12 दिसंबर: आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और दक्षिण और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) का जन्मदिन हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों हस्तियों को ट्वीट कर जन्मदिन हार्दिक बधाई दीं. पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार को उनके 80वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि, "पवार जी को जन्मदिन की बधाई. कामना है कि ईश्वर उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करे."
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार प्रमुख विपक्षी नेताओं में से एक हैं और उन्हें देश में भाजपा विरोधी मोर्चे का प्रमुख चेहरा माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Rajinikanth Turns 70: रजनीकांत के जन्मदिन पर आया शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट, थलाइवा के लिए कही ये बड़ी बात
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता रजनीकांत को उनके 70वें जन्मदिन पर शनिवार को शुभकामनाएं दीं. मोदी ने ट्वीट किया, "प्रिय रजनीकांत जी, जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं."
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन का 17वां दिन, दिल्ली-जयपुर हाइवे आज करेंगे जाम- भारी पुलिस बल तैनात
गौरतलब है कि तमिल अभिनेता रजनीकांत ने राजनीति के क्षेत्र में आने के बारे में कई वर्षों तक विचार किया और अभी हाल में उन्होंने राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा की. रजनीकांत ने तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का भी फैसला किया है.