कई राज्यों में एमएसपी पर सरसों की सरकारी खरीद शुरु होने से भाव में सुधार
जियो

नयी दिल्ली, 22 मई मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा सहित कई राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों की सरकारी खरीद शुरु होने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सरसों कीमतों में सुधार दर्ज किया गया। दूसरी ओर वायदा कारोबार में भाव तोड़े जाने तथा मांग कमजोर होने से सोयाबीन, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। बाकी तेल तिलहन के भाव मामूली घट बढ़ दर्शाते बंद हुये।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन का एमएसपी 3,700 रुपये क्विन्टल है जबकि इंदौर वायदा कारोबार में जुलाई अनुबंध का भाव 3,650 रुपये (सारे खर्च समेत) बोला गया है। बिजाई मौसम करीब है ऐसे में भाव नीचे होने से नई बिजाई प्रभावित हो सकती है। सोयाबीन हाजिर भाव 3,900 रुपये क्विन्टल है। इसी तरह जयपुर के वायदा कारोबार में सरसों के जुलाई अनुबंध का भाव 4,307 रुपये क्विन्टल बोला गया।

सूत्रों ने कहा कि आयात शुल्क मूल्य कम होने के कारण देश में सोयाबीन तेल का आयात बढ़ सकता है, ऐसे में स्थानीय सोयाबीन किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार को सोयाबीन, सूरजमुखी और रेपसीड पर आयात शुल्क या जीएसटी, जो भी संभव हो, लगाने के बारे में सोचना चाहिये।

शुक्रवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,425 - 4,475 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 4,940 - 4,990 रुपये।

वनस्पति घी- 945 - 1,050 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,600 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,015 - 2,065 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,110 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,470 - 1,615 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,540 - 1,660 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 - 13,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,450 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,400 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,420 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,500 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,850 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,120 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,835- 3,885 लूज में 3,635--3,685 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)