राजस्थान मंडियों में दो प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लगने से तेल कीमतों पर दबाव
जमात

नयी दिल्ली, सात मई विदेशी बाजारों में सामान्य कारोबार के बीच राजस्थान सरकार द्वारा मंडी में कृषि जिंसों की खरीद और बिक्री पर दो प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लगाये जाने तथा स्टॉक सीमा लागू करने के बाद दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को तेल तिलहन कीमतें दबाव में आ गईं।

बाजार सूत्रों ने कहा कि राजस्थान सरकार ने थोक और फुटकर कारोबारियों के तेल, तिलहनों के स्टॉक रखने की सीमा तय करते हुए प्रदेश की मंडियों में कृषि उपजों की खरीद और बिक्री पर दो प्रतिशत का कृषक कल्याण शुल्क लगाने के बारे में अधिसूचना जारी की है जिसके विरोध में तेल तिलहन कारोबारियों के संगठन ने दो दिन का बंद आयोजित किया है।

उन्होंने कहा कि किसान के तिलहन फसलों की पहले ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो पा रही थी। इसके ऊपर दो प्रतिशत के कृषक कल्याण शुल्क ने किसानों की हालत और पतली कर दी है।

बाजार सूत्रों का कहना है कि सरकार को सोयाबीन डीगम सहित आयातित तेलों पर आयात शुल्क अथवा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), जो भी संभव हो, उसमें वृद्धि करनी चाहिये जिससे स्थानीय किसानों को कुछ राहत मिले। देश के किसानों को पाम तेल जैसे सस्ते आयात से परेशानी होती है।

बृहस्पतिवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,275 - 4,325 रुपये।

मूंगफली - 4,815 - 4,865 रुपये।

वनस्पति घी- 930 - 1,035 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,975 - 2,025 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 8,720 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,400 - 1,545 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,470 - 1,590 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 - 13,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,550 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,450 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,350 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,030 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,400 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,350 रुपये।

पामोलीन कांडला- 6,640 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,875- 3,925 लूज में 3,675--3,725 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,430 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)