देश की खबरें | राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और खेल जगत ने दी कुसाले को बधाई

नयी दिल्ली, एक अगस्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के खेल जगत ने पेरिस ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने पर निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को बधाई दी है जिन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत को पहला ओलंपिक पदक दिलाया ।

राष्ट्रपति मुर्मु ने एक्स पर लिखा ,‘‘ स्वप्निल कुसाले को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई । वह पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ।’’

उन्होंने लिखा ,‘‘ भारत ने पहली बार एक ही ओलंपिक में निशानेबाजी में तीन पदक जीते । निशानेबाजों ने भारत को गौरवान्वित किया है । मैं आगामी स्पर्धाओं के लिये उन्हें शुभकामना देती हूं । स्वप्निल कुसाले को भविष्य में और कामयाबी पाने के लिये शुभकामना ।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने उनके प्रदर्शन को बेजोड़ करार दिया और कहा कि उनकी इस उपलब्धि से प्रत्येक भारतीय खुशी से सराबोर है।

मोदी ने एक्स पर लिखा,‘‘स्वप्निल कुसाले का बेजोड़ प्रदर्शन। पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन विशेष है क्योंकि उन्होंने शानदार जज्बा और कौशल दिखाया। वह इस वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनकी इस उपलब्धि से प्रत्येक भारतीय खुशी से सराबोर है।’’

खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने लिखा ,‘‘ स्वप्निल कुसाले को 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में ऐतिहासिक कांस्य जीतने पर बधाई । ओलंपिक में इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय । आपकी उपलब्धि ने हमें गौरवान्वित किया है ।’’

ओलंपिक पदक विजेता राइफल निशानेबाज और पेरिस ओलंपिक में भारत के दल प्रमुख गगन नारंग ने कहा कि कुसाले का कांस्य स्वर्ण से भी बढकर है ।

उन्होंने जियो सिनेमा से कहा ,‘‘ मैं हमेशा सोचता था कि भारतीय इस स्पर्धा में अच्छा क्यो नहीं कर पाते । स्वप्निल ने वह मिथक तोड़ दिया है । उसने हम सभी के लिये यह जीता है । वह अंडरडॉग रहा है लेकिन मुझे यकीन था कि वह अच्छा करेगा । यह पदक स्वर्ण से भी बढकर है ।’’

भारत के पहले ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा ,‘‘ स्वप्निल का ऐतिहासिक कांस्य देखकर रोमांचित हूं । तुम्हारी मेहनत, दृढता और जुनून रंग लाया । शीर्ष स्तर पर खेलना और पदक जीतना तुम्हारी प्रतिबद्धता और प्रतिभा की बानगी है ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)