राष्ट्रपति मुर्मू सोमवार से ओडिशा और आंध्र प्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा पर
President Draupadi Murmu (Photo Credits TW0

नयी दिल्ली, 19 नवंबर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 20 से 22 नवंबर तक ओडिशा और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगी. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रपति सोमवार को बारिपदा में अखिल भारतीय संताली लेखक संघ के 36वें वार्षिक सम्मेलन एवं साहित्य महोत्सव के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगी. बयान में कहा गया है, ‘‘उसी दिन, वह कुलियाना में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगी.’’

राष्ट्रपति मुर्मू का जन्म ओडिशा के मयूरभंज के अंतर्गत उपरबेड़ा गांव में संथाली आदिवासी परिवार में हुआ था. बयान में कहा गया है कि 21 नवंबर को राष्ट्रपति मुर्मू पहाड़पुर गांव में एक कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगी। बयान के अनुसार इसके बाद, वह बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन जाएंगी, जहां से वह तीन नयी ट्रेन (बादामपहाड़-टाटानगर मेमू, बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस और बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाएंगी.

इसके अलावा वह रायरंगपुर डाक मंडल का ‘स्मारक कवर’ जारी करेंगी और बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस से बादामपहाड़ से रायरंगपुर तक यात्रा करेंगी. उन्होंने 1994 से 1997 तक श्री अरबिंदो इंटीग्रल एजुकेशन सेंटर, रायरंगपुर में मानद शिक्षिका के रूप में कार्य किया था. साल 2000 में मुर्मू रायरंगपुर निर्वाचन क्षेत्र से ओडिशा विधानसभा की सदस्य चुनी गई थीं और 2009 तक विधायक रहीं.

राष्ट्रपति मंगलवार शाम वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बुर्ला के 15वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी. बयान में कहा गया है कि मुर्मू 22 नवंबर को संबलपुर में ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा अभियान-नए भारत के लिए नयी शिक्षा की शुरुआत करेंगी. इसके बाद, वह पुट्टपर्थी जाकर ‘श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग’ के 42वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)