नयी दिल्ली, 12 नवंबर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को भारत के नवनियुक्त प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना के सम्मान में रात्रिभोज दिया. इस दौरान पश्चिमी भारत के चुनिंदा व्यंजनों और वीरता की सदियों पुरानी गाथाओं को बयां करने वाले दुर्लभ लोक संगीत की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रही. मेहमानों की मेजों को दो पारंपरिक वस्त्र - गुजरात के पटोला और महाराष्ट्र के पैठणी - से सजाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि ये सभी व्यवस्थाएं राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भव्य रात्रिभोजों और अन्य आधिकारिक समारोहों के दौरान देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा हैं.
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने सोमवार को भारत के 51वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति खन्ना को पद की शपथ दिलाई. उन्होंने न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ का स्थान लिया है. राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के नवनियुक्त प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना के सम्मान में राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में रात्रिभोज का आयोजन किया.’’ यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh: एनटीआर जिले के पेनुगंचिप्रोलू मॉडल कॉलोनी में 10 आवारा कुत्तों ने 2 साल के बच्चे को मौत के घाट उतारा, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो
इसमें कहा गया, ‘‘उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, पूर्व प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी रात्रिभोज में शामिल हुए.’’