नयी दिल्ली, दो अगस्त लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि सदन में चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की तैयारी हो रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि वह ईडी के लोगों का खुले दिल से इंतजार कर रहे हैं तथा उन्हें वह अपनी तरफ से चाय- बिस्कुट पेश करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी के इस दावे को लेकर कहा कि वायनाड से सांसद के रूप में अपनी जवाबदेही से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वह एक नई कहानी गढ़ रहे हैं।
राहुल गांधी 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में वायनाड से चुने गए थे। उन्होंने इस बार वायनाड के साथ ही रायबरेली से भी चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी। बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी। कांग्रेस ने घोषणा की है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जाहिर है कि ‘2 इन 1’ को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं। मेरी तरफ से चाय और बिस्कुट।’’
इसी से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ‘‘भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक उत्पीड़न के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने’’ पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।
राहुल गांधी के दावे पर भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि हो सकता है कि कांग्रेस नेता से कहा गया हो कि लोग उनकी जवाबदेही के बारे में सवाल पूछ रहे हैं, इसलिए उन्होंने एक नया विमर्श गढ़ने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि गांधी ने वायनाड से जुड़े सवालों से बचने के लिए एक काल्पनिक मुद्दा उठाया है। उन्होंने दावा किया कि लोग उनकी जवाबदेही के बारे में पूछ रहे हैं।
विपक्ष के नेता के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता ललन सिंह ने कहा कि गांधी ने कुछ ऐसा किया होगा तभी उन्हें लग रहा है कि उनके खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई हो सकती है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया है तो उसे कुछ क्यों होगा?’’
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और राजस्थान के नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राहुल गांधी सही कह रहे हैं और केंद्र द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘दो मुख्यमंत्री जेल भेजे गए और यह अच्छी तरह से पता है कि वे (भाजपा) अपने खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को चुप कराने की कोशिश करते हैं। वे किसी व्यक्ति को बदनाम करने के लिए ईडी की छापेमारी करवा सकते हैं या सीबीआई भेज सकते हैं। विपक्ष इस बार मजबूत है । मुझे नहीं लगता कि वे राहुल गांधी के खिलाफ ईडी भेजने की गलती करेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे।’’
निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सरकार और ईडी की प्रवृत्ति लोगों को डराने की है लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ ईडी और सीबीआई लगाने की सरकार की मंशा उनके द्वारा संसद के अंदर सरकार को बेनकाब करने के कारण हो सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘ईडी और सीबीआई विपक्ष की आवाज को दबाने और सरकारों को गिराने वाली एजेंसियों के रूप में काम कर रही हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहूंगा कि उन्हें समझना चाहिए कि समय बदल गया है, वह 240 (सीट) पर आ गए हैं और अगर वह ऐसे ही चलते रहे तो वह 24 और यहां तक कि दो तक पहुंच जाएंगे।’’
कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी ऐसे हथकंडों से डरने वाले लोगों में से नहीं हैं।
राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था और कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा।
उन्होंने यह दावा भी किया था कि इस बजट में चंद पूंजीपतियों के एकाधिकार और लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करने वाले राजनीतिक एकाधिकार को मबजूती प्रदान की गई है, जबकि युवाओं, किसानों तथा मध्यम वर्ग को नजरअंदाज कर दिया गया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आने पर जाति आधारित जनगणना कराएगा और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी भी देगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)