विदेश की खबरें | ब्रिटेन में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

लंदन, छह दिसंबर ब्रिटेन में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसके तहत पड़ोसी देश बेल्जियम से लाए गए फाइजर/बायोएनटेक कोविड-19 टीकों को ''तय स्थानों'' पर पहुंचाया जा चुका है। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के शीर्ष 50 अस्पताल टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।

मंगलवार को कार्यक्रम के पहले चरण के तहत जिन लोगों को टीका लगाया जाएगा, उनमें अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मी , 80 साल से अधिक आयु के लोग तथा घरेलू कामगारों शामिल हैं।

यह भी पढ़े | China: पृथ्वी का अवलोकन करने के लिए चीन ने लॉन्च किया नया उपग्रह.

इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रिटेन की औषधि एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) ने फाइजर/बायोएनटेक कोविड-19 टीके को मंजूरी दे दी थी। बताया जा रहा है कि यह टीका कोविड-19 से 95 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान करता है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा, ''आगामी सप्ताह ऐतिहासिक होगा क्योंकि हम कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं।''

यह भी पढ़े | सौर ऊर्जा पर भारत के नेतृत्व से भरोसा मिलता है कि जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है: संयुक्त राष्ट्र.

उन्होंने कहा, ''मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे वायरस से निपटने में अपनी ओर से योगदान दें और स्थानीय पाबंदियों का पालन करें।''

स्वास्थ्य एवं समाज देखभाल विभाग (डीएचएससी) ने कहा कि एनएचएस के कर्मी 50 चुनिंदा अस्पतालों में मंगलवार से शुरू होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम के पहले चरण की तैयारियों को लेकर सप्ताहांत में भी काम कर रहे हैं। अन्य अस्पतालों में आने वाले हफ्तों और महीनों में कार्यक्रम के अनुसार टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)