पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर (Pune City) और उसके पड़ोसी पिंपरी-चिंचवड (Pimpri Chinchwad) में बुधवार को तकनीकी खामी की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित (Power Outage) हो गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) के अधिकारी ने बताया कि शिवाजीनगर और कोथरूड को छोड़ शहर के सभी हिस्सो में बुधवार सुबह छह बजे से ही बिजली की आपूर्ति बाधित है.
कंपनी के मुताबिक 400 किलोवाट के पारेषण लाइन में आई तकनीकी खामी की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई जिससे चाकण और लोणिकंद जैसे अहम उपकेंद्रों को बिजली की आपूर्ति की जा जाती है. यह भी पढ़ें: Pune: सुबह 11 बजे तक बिजली होगी बहाल, तकनीकी खराबी के चलते पूरे शहर में हुई बिजली गुल
देखें ट्वीट-
Electricity in #Pune will likely be restored by 11 am.
Unfortunately, a technical fault in the 400 KV EHV substation has caused power outages across the city.#MSEDCL officials are expecting the issue to be resolved before 11 AM.
— Siddharth Shirole (@SidShirole) February 9, 2022
अधिकारी ने बताया, ‘‘संभवत: कोहरे और ओस के कारण तकनीकी खामी आई. बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कंपनी के तकनीशियन युद्धस्तर पर खामी को ठीक करने का काम कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजे तक बिजली की आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है.