अभिषेक पोरेल (Photo Credits: Twitter)
मोहाली: ऋषभ पंत 14 महीने बाद वापसी करने पर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अभिषेक पोरेल की 10 गेंद पर नाबाद 32 रन की पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार विकेट गंवाने के बावजूद पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शनिवार को यहां नौ विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. PBKS vs DC, IPL 2024 2nd Match Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के सामने रखा 175 रनों का टारगेट, आखिरी ओवर में अभिषेक पोरेल ने जड़े ताबड़तोड़ 25 रन
दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे पंत ने 13 गेंद पर 18 रन बनाए जिसमें दो आकर्षक चौके शामिल हैं. दिल्ली के कप्तान पंत भी हालांकि अपने अन्य बल्लेबाजों डेविड वार्नर (21 गेंद पर 29 रन), मिशेल मार्श (12 गेंद पर 20), शाई होप (25 गेंद पर 33) और अक्षर पटेल (13 गेंद पर 21) की तरह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए.
ऐसे में पोरेल को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा गया और वह टीम प्रबंधन के फैसले पर खरा उतरे. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हर्षल पटेल (47 रन देकर दो विकेट) के पारी के अंतिम ओवर में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बटोर कर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया.
पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह (28 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनके अलावा कागिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली की टीम को ऑस्ट्रेलिया के वार्नर और मार्श ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने गेंद को लगातार सीमा रेखा के दर्शन कराए. इस बीच वार्नर ने अर्शदीप पर पारी का पहला छक्का लगाया.
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने ऐसे में रबाडा को गेंद थमाई लेकिन मार्श ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का जड़कर उनका स्वागत किया. मार्श ने अर्शदीप की गेंद भी छह रन के लिए भेजी लेकिन इस तेज गेंदबाज ने जल्द ही उन्हें राहुल चहर के हाथों कैच करा दिया.
वार्नर ने अपना आक्रामक रवैया जारी रखा जबकि होप ने राहुल के एक ओवर में छक्के और मौके की मदद से 14 रन बटोरे. पटेल ने वार्नर का विकेट लिया. इसके बाद पंत ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच क्रीज पर कदम रखा. पटेल ने हालांकि उनकी पारी लंबी नहीं खिंचने दी. इसके बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए जिससे 16 ओवर के बाद उसका स्कोर छह विकेट पर 128 रन हो गया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)