ENG vs AUS 4th Test: तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ समेत कई दिग्गज जल्द लौटे पवेलियन
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

स्टुअर्ट ब्रॉड के अलावा मार्क वुड और क्रिस वोक्स भी एक-एक विकेट चटका चुके हैं. पांच टेस्ट की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रहे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. डेविड वार्नर ने ब्रॉड की मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर इस तेज गेंदबाज ने उन्हें दूसरी स्लिप में जैक क्राउली के हाथों कैच कराके बदला चुकता कर दिया.

मैच फिटनेस से जुड़ी चिंताओं के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे वुड ने अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने शुरुआती तीन ओवर मेडन फेंके और पहला रन 23वीं गेंद पर दिया. वुड ने तेज और स्विंग होती फुल लेंथ गेंद पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (13) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. Sania Mirza On Rio Olympics: सानिया मिर्जा ने रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल ना मिलने पर दिया बड़ा बयान, कहा- चूकना बेहद दुखद था

जॉनी बेयरस्टो 100वां टेस्ट खेल रहे स्टीव स्मिथ का कैच लपकने में नाकाम रहे लेकिन वोक्स ने मार्नस लाबुशेन (21) को जो रूट के हाथों कैच करा दिया. बेयरस्टो ने इसके बाद वुड की गेंद पर ट्रेविस हेड को जीवनदान दिया.

ब्रॉड ने स्पैल में वापसी करते हुए स्मिथ (22) को बेयरस्टो के हाथों कैच कराके इंग्लैंड को राहत दी और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 85 रन किया. लंच के समय हेड 13 जबकि मिशेल मार्श 14 रन बनाकर खेल रहे थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)