जरुरी जानकारी | पॉलिकैब का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 36 प्रतिशत घटकर 75.3 करोड़ रुपये

मुंबई, 21 जुलाई बिजली के तार और केबल बनाने वाली पॉलिकैब इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 36 प्रतिशत घटकर 75.3 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में उसे 117.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कमजोर तुलनात्मक आधार से कंपनी की आय 2021-22 की पहली तिमाही में 93 प्रतिशत बढ़कर 1,880.5 करोड़ रुपये रही।

पॉलिकैब इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक टी जयसिंघानी ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण चुनौतिपूर्ण कारोबारी माहौल के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

जून 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कर पूर्व लाभ 98.2 प्रतिशत बढ़कर 151 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 39.1 करोड़ रुपये था।

हालांकि कंपनी का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत घटकर 75.3 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के अनुसार पिछले साल जून तिमाही में अधिक लाभ का कारण एकबारगी होने वाला फायदा था। हालांकि उसने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया।

जयसिंघानी ने कहा कि कई राज्यों में लॉकडाउन के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद कारोबार पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा। हम लागत को कम करने और उतार-चढ़ाव वाले मांग से निपटने में सफल रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)