विदेश की खबरें | पाकिस्तान में नियमित गश्त के दौरान हुए हमले में पुलिसकर्मी की मौत

पेशावर, 30 जुलाई पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नियमित गश्त के दौरान पुलिस की टीम पर शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हथगोला फेंके जाने से एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।

पेशावर के पुलिस प्रमुख एहसान अब्बास ने कहा कि कबायली बहुल खैबर जिले में कारखानो बाजार के पास विश्वविद्यालय मार्ग पर घटना के वक्त नियमित गश्त कर रही त्वरित प्रतिक्रया बल की एक टीम को हमले में निशाना बनाया गया।

शुरुआती खबरों के मुताबिक, सहायक आयुक्त के साथ गई पुलिस टीम ने कोविड मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के उल्लंघन के आरोप में कारखानो बाजार से एक दुकानदार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि दुकानदार को वैन में पुलिस थाना ले जाया जा रहा था जब अज्ञात व्यक्ति ने वाहन पर एक हथगोला फेंक दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

सुरक्षा टीमें मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। बम निष्क्रिय दस्ते की टीम को विस्फोट के कारण जानने के लिए बुलाया गया है।

अब्बास ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति पर किसी तरह की टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने विस्फोट की निंदा करते हुए कहा कि कायरता की ऐसी हरकतें आतंकवाद से लड़ने के पुलिस के संकल्प को प्रभावित नहीं कर सकती हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)