देश की खबरें | पलामू में पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, पुलिस जीप क्षतिग्रस्त
जियो

मेदिनीनगर, एक जून पलामू जिले के पाटन थानान्तर्गत मेराल गांव में सोमवार दोपहर एक नाबालिग लड़की की कथित आत्महत्या की जांच करने गये पुलिस दल को दर्जनों ग्रामीणों ने घेर लिया जिसके बाद हुई झड़प में पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गई ।

मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि यह झड़प उस वक्त हुई जब पुलिस का विशेष दल एक आपराधिक मामले की जांच के सिलसिले में मेराल गांव पहुंचा था।

यह भी पढ़े | कोरोना का कहर: CBI के दो अधिकारी COVID-19 की चपेट में, किया गया क्वारंटाइन.

संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि यह घटना अप्रत्याशित ढंग से हुई। जैसे ही पुलिस गांव में पहुंची तभी लगभग 50-60 की संख्या में ग्रामीणों की उग्र भीङ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गई है।

दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीणों ने पाटन के थानेदार और अंचलाधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को घेर लिया और यह घेराबंदी तबतक रही, जबतक कि मेदिनीनगर अनुमंडल दण्डाधिकारी (एसडीएम) सुरजीत कुमार सिंह अतिरिक्त बल के साथ घटना स्थल पर नही पहुंचे । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब आधे घंटे तक पुलिस बल समेत सभी अधिकारी ग्रामीणों के कब्जे में रहे ।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के मुंबई में सोमवार को 34 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1805 हुई: 1 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

एसडीएम के समझाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस एवं अन्य को मुक्त कर दिया।

पखवाड़े भर पहले एक नाबालिग लड़की ने इस गांव में पेड़ में लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या की थी और इसी मामले के अनुसंधान में पुलिस दल मेराल गांव पहुंचा था ।

इस बीच संदीप कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि नाबालिग लड़की की आत्महत्या के सिलसिले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आज की घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस कड़ी कारवाई करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।

, इन्दु

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)