देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी के जेवर दोरे से पहले पुलिस ने बुलंदशहर में भाजपा विरोधी पोस्टर हटाए

बुलंदशहर, 24 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जेवर दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने भाजपा के खिलाफ लगाए गए पोस्टर हटा दिये।

प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के जेवर में प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे। करीब 1,330 एकड़ भूभाग में फैले इस हवाईअड्डे से सितंबर, 2024 तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

शहर में समाजवादी पार्टी के नेताओं वाले पोस्टर लगाए गए थे जिनमें भाजपा सरकार से पूछा गया था कि वह निर्माणाधीन हवाई अड्डे को कब ''बेचने'' वाली है?

जानकारी के मुताबिक, ये पोस्टर पिछली रात को लगाए थे जिन्हें पुलिस ने हटा दिया और इस मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पोस्टर में लिखा गया, '' भाजपा जेवर हवाई अड्डे को कब बेचेगी?''

इसमें कहा गया, '' अखिलेश यादव 2022 में आएंगे और हवाई अड्डे को बिक्री से बचाएंगे।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)