गुरुग्राम (हरियाणा), एक मार्च पुलिस ने यहां सेक्टर 31 में खाली पड़े एक मकान से मंगलवार को दो हथगोले और अन्य विस्फोटक बरामद किए हैं। अधिकारियों ने यहां जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे परिसर में छापा मारा और पांच घंटे की तलाशी के बाद उसे हथियारों का अवैध जखीरा बरामद हुआ। विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने एक कमोड में पॉलिथीन के दो थैलों के अंदर छिपाकर रखे दो हथगोले, 19 प्रैक्टिस हथगोले, 43 खाली कारतूस बरामद किए।’’
उन्होंने बताया कि मकान मालिक की पहचान दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके के निवासी रवींद्र अग्रवाल के रूप में की गयी है और उन्हें जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
यह मकान उस सीएनजी पंप से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है, जिसके तीन कर्मचारियों की कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने इमारत के चारों ओर अवरोधक लगा दिए हैं और इलाके में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। पुलिस के 50 से अधिक कर्मियों का दल डीसीपी (अपराध) राजीव देसवाल और डीसीपी (पूर्व) विजेंदर विज की संयुक्त निगरानी में काम कर रहा है।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और प्लॉट के अंदर सात फुट गहरा गड्ढा खोदने के बाद हथगोलों और एमके प्रैक्टिस हथगोलों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)