मुंबई, 17 जून : मुंबई में पुलिस ने चूहों के एक बिल से सोने के आभूषणों से भरा एक खोया हुआ बैग बरामद किया है. जिन चार पैरों वाले चोरों ने इसे 'चुराया' था, वे शायद चमकदार धातु की तुलना में मुंबई के पसंदीदा नाश्ते वड़ा-पाव में अधिक रुचि रखते थे. एक अधिकारी के मुताबिक उपनगर डिंडोशी की रहने वाली सुंदरी प्लानिबेल ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया और कहा कि उसके दस तोला सोने के आभूषण खो गए हैं. घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली प्लानिबेल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम जब वह घर के लिए निकली तो उसके मालिक ने उसे कुछ वड़ा-पाव दिए थे.
उसके घर में कुछ आभूषण थे जिसे वह बैंक में जमा करना चाहती थी. घर पहुंचकर उसने जेवर उठाए, उसी पॉलिथीन के थैले में रखा जिसमें वह वड़ा-पाव लिए हुए थी, और बैंक के लिए निकल गई. उसने पुलिस को बताया कि यह सोचकर कि वह बैंक में वड़ा-पाव नहीं खा पाएगी, उसने रास्ते में मिले दो लड़कों को नाश्ते का बैग दे दिया. उसे ध्यान नहीं रहा कि उसके गहने भी उसी थैली में थे. बैंक पहुंचने पर उसे अपने गलती का एहसास हुआ. परेशान होकर उसने पुलिस से संपर्क किया, जिसने दो लड़कों का पता लगाया. लेकिन लड़कों ने कहा कि उन्होंने थैली को कूड़ेदान में डाल दिया था क्योंकि वड़ा-पाव बासी लग रहा था. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एनआईए ने जेईआई टेरर फंडिंग मामले में तलाशी ली
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कूड़ेदान में हालांकि बैग कहीं नहीं मिला. पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज देखनी शुरू की जिसमें दोनों लड़के थैली को कूड़ेदान में फेंकते दिखे. कुछ समय बाद फुटेज में नजर आया कि थैली अपने आप सरक रही थी और उसके बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. पुलिस ने अंदाजा लगाया कि यह हरकत चूहों की हैं जिन्होंने वड़ा-पाव की गंध से थैली खींची और उसे अपने बिल में ले गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को पुलिस ने गटर और आस-पास चूहों के बिलों में तलाश शुरू की और अंतत: वह थैली मिल गई. गहने उसके अंदर सही सलामत थे लेकिन वड़ा-पाव गायब था. उन्होंने कहा कि महिला को उसके गहने लौटा दिए गए.