रंगोली चंदेल द्वारा जारी वीडियो के समर्थन में उतरी कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें उन पर अपनी बहन रंगोली चंदेल के समर्थन में जारी की गई एक वीडियो में एक खास समुदाय के सदस्यों को आतंकवादी कहे जाने का आरोप लगाया गया है.
मुंबई, 24 अप्रैल: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें उन पर अपनी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के समर्थन में जारी की गई एक वीडियो में एक खास समुदाय के सदस्यों को आतंकवादी कहे जाने का आरोप लगाया गया है. अली काशिफ खान देशमुख नाम के वकील ने बुधवार को उपनगर अंबोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
चंदेल के टि्वटर अकाउंट को हाल ही में कथित घृणा भाषण के लिए निलंबित कर दिया गया था. वह 33 वर्षीय अभिनेत्री की प्रबंधक भी हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत के अनुसार अपनी बहन का समर्थन करते हुए रनौत ने वीडियो में एक खास समुदाय के सदस्यों को आतंकवादी बताया.
यह भी पढ़ें: Lockdown: कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ इस दिवाली पर नहीं होगी रिलीज, प्रोड्यूसर ने बताई ये बड़ी वजह
रनौत ने कुछ समय पहले वीडियो जारी किया था. अधिकारी ने बताया कि वीडियो रिलीज होने के बाद देशमुख ने अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते हुए अंबोली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)