Farmers' Tractor Rally: रोक के बावजूद ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े किसानों से पुलिस की झड़प

पलवल-फरीदाबाद बॉर्डर पर पलवल की तरफ से आई किसानों की ट्रैक्टर रैली को मंगलवार को यहां पुलिस ने रोका तो आक्रोशित किसान बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई।

किसान (Photo Credits: ANI)

फरीदाबाद, 26 जनवरी. पलवल-फरीदाबाद बॉर्डर पर पलवल की तरफ से आई किसानों की ट्रैक्टर रैली को मंगलवार को यहां पुलिस ने रोका तो आक्रोशित किसान बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई.

पलवल के पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि कल हुई मीटिंग में किसानों को इजाजत नहीं दी गई थी जबकि किसान जाने के लिए अड़े हुए थे, इसलिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. यह भी पढ़ें-Farmers' Tractor Rally: ट्रैक्टर रैली में हिंसक घटनाओं में कई पुलिसवाले घायल, दिल्ली पुलिस ने आंदोलनकारियों से कहा-जो पहले से तय रास्ते हैं वहां से वापस लोट जाएं

पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिये लाठीचार्ज किया गया जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है.

Share Now

\