अलीगढ़/फिरोजाबाद (उप्र), आठ मई : अलीगढ़ जिले के लोधा क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक विचाराधीन कैदी को ले जा रही पुलिस टीम की गाड़ी खड़े कैंटर से टकरा गई जिससे चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अलीगढ़ में पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव तोमर ने संवाददाताओं को बताया कि फिरोजाबाद से पांच पुलिसकर्मी एक विचाराधीन कैदी को अदालत में पेश करने के लिए बुलंदशहर ले जा रहे थे तभी अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे के पास उनका वाहन एक खड़े कैंटर से जा टकराया.
उन्होंने बताया कि इस घटना में एक विचाराधीन कैदी और चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई तथा एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया. फिरोजाबाद पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक इस घटना में उपनिरीक्षक राम संजीवन, हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह, चंद्रपाल सिंह और मुलजिम गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कांग्रेस को दिख रहा धर्म, ऐसे बयान गिराते हैं सेना का मनोबल : शहजाद पूनावाला
इसने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह और शेरपाल सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार के दौरान रघुवीर ने दम तोड़ दिया. बयान में कहा गया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जाता है कि संभवत: पुलिस वाहन के चालक को झपकी आ गई जिससे वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कैंटर से जा टकराया.













QuickLY