देश की खबरें | पुलिस ने भुवनेश्वर में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो लोग गिरफ्तार

भुवनेश्वर, चार जून पुलिस ने बुधवार को वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्त एस देव दत्त सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों के पास से चोरी के दस वाहन भी बरामद किए हैं।

सिंह ने कहा, "हम चोरी के मामलों में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए दोनों से पूछताछ कर रहे हैं।"

उन्होंने बताया कि यह गिरोह 15 वाहनों की चोरी के मामलों में शामिल था और मुख्य रूप से भुवनेश्वर, खुर्दा, कटक और पुरी पुलिस जिलों में सक्रिय था।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य आमतौर पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हैं। वे लाइसेंस प्लेट हटाकर चोरी की गई कारों को जंगलों में छिपा देते हैं।

पुलिस ने बरामद वाहनों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)