देश की खबरें | नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, पांच सितंबर थाना सेक्टर 24 पुलिस ने शनिवार तड़के एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से पुलिस ने 25 हजार रुपये नगद, दो देशी तमंचे, कारतूस तथा एटीएम के कटे हुए तीन पार्ट और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस शनिवार तड़के गश्त पर थी जब सेक्टर 33 के आरटीओ ऑफिस के पास कुछ संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते दिखाई दिए।

यह भी पढ़े | आग से धधकते तेल टैंकर को IOC ने श्रीलंकाई तट से दूर हटाया: Indian Coast Guard.

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने बदमाशों को रूकने के लिए कहा तो वे गोलियां चलाने लगे।

सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।

यह भी पढ़े | COVID-19 Testing: कोरोना टेस्टिंग को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला, बिना डॉक्टर की पर्ची के अब कोई भी करा सकता है कोविड-19 की जांच.

मुठभेड़ में राजस्थान के अलवर के रहने वाले असलम उर्फ चिन्नू पुत्र ईदू खां को गोली लगी, उसका दूसरा साथी साबू भागने लगा लेकिन पुलिस ने पीछा करके उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

साबू पुत्र मौज अल्लाह भी अलवर का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि बदमाशों के तीन साथी फरार हैं।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि 13 अगस्त को ये बदमाश थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के गिझौड़ गांव के पास से एक एटीएम उखाड़ कर ले गए थे। उक्त एटीएम मशीन में चार लाख से ज्यादा की नकदी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)