प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा में सुभद्रा योजना, रेलवे, राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पूर्वी राज्य ओडिशा की यात्रा के दौरान राज्य सरकार की प्रमुख महिला-केंद्रित पहल ‘सुभद्रा योजना’ के अलावा रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

(Photo Credits ANI)

भुवनेश्वर, 17 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पूर्वी राज्य ओडिशा की यात्रा के दौरान राज्य सरकार की प्रमुख महिला-केंद्रित पहल ‘सुभद्रा योजना’ के अलावा रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. अपने 74वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री की ओडिशा यात्रा मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के 12 जून को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद राज्य की उनकी पहली यात्रा होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भुवनेश्वर के लिए रवाना हो रहा हूं. ओडिशा सरकार की महत्वपूर्ण ‘सुभद्रा योजना’ को शुरू करना और ओडिशा के अद्भुत लोगों के बीच रहना बेहद खास होगा. यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाएगी और हमारी नारी शक्ति के लिए आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करेगी. कार्यक्रम के तहत अन्य और कई कार्यों की शुरुआत की जाएगी.’’

भगवान बालभद्र और भगवान जगन्नाथ की बहन देवी सुभद्रा के नाम शुरू की जा रही ‘सुभद्रा योजना’ के तहत 21 से 60 वर्ष की सभी पात्र महिलाओं को 2024-25 और 2028-29 के बीच पांच वर्ष के दौरान 50,000 रुपये मिलेंगे. प्रतिवर्ष दो किस्तों में 10,000 रुपये की राशि उनके खातों में सीधे हस्तांतरित की जाएगी. इस पहल के दायरे में एक करोड़ से अधिक महिलाओं के आने की संभावना है. प्रधानमंत्री दिन में करीब 10 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में रकम हस्तांतरित करने के साथ इसकी शुरुआत करेंगे. उन्होंने बताया कि वह 2,800 करोड़ रुपये की लागत वाली रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उनकी आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. यह भी पढ़ें : विधायिका ने निर्भया कांड की भयावहता से अब तक कोई सबक नहीं सीखा : मप्र उच्च न्यायालय

वह पीएमएवाई-जी (प्रधानमंत्री आवास योजना) के तहत लगभग 14 राज्यों के करीब 10 लाख लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त भी जारी करेंगे.

कार्यक्रम के दौरान देशभर में पीएमएवाई (ग्रामीण और शहरी) के 26 लाख लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री पीएमएवाई (ग्रामीण और शहरी) के लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां सौंपेंगे. प्रधानमंत्री पीएमएवाई-जी के लिए अतिरिक्त घरों के सर्वेक्षण के वास्ते ‘आवास प्लस 2024’ ऐप की शुरुआत करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी लौटने से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (पीएमएवाई - यू) 2.0 के लिए दिशानिर्देशों को भी जारी करेंगे.

Share Now

\