प्रधानमंत्री ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से की बात, भुस्खलन से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की
पीएम मोदी (Photo credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 30 जून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह से फोन पर बात की और राज्य के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर हुए भीषण भूस्खलन से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

इस भीषण भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि स्थानीय लोगों तथा सेना के जवानों समेत दर्जनों लोग लापता हो गए हैं. मोदी ने कहा, ‘‘मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह से बात की और दुखद भूस्खलन से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की. यह भी पढ़ें : Maharashtra: एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, आज शाम 7.30 बजे लेंगे शपथ

केंद्र से हरसंभव मदद का उन्हें आश्वासन दिया. मैं इससे प्रभावित सभी लोगों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ यह घटना बुधवार रात टुपुल यार्ड रेलवे निर्माण शिविर में हुई. घटनास्थल से दो लोगों के शवों को निकाल लिया गया है और करीब 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. बचाव अभियान जारी है.