PM Modi to address Kashi Telugu Sangamam program: प्रधानमंत्री मोदी 29 अप्रैल को काशी तेलुगू संगमम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित होने वाले काशी तेलुगू संगमम कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे.

PM Modi to address Kashi Telugu Sangamam program: प्रधानमंत्री मोदी 29 अप्रैल को काशी तेलुगू संगमम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
PM Modi 9Photo Credit: IANS)

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित होने वाले काशी तेलुगू संगमम कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया जाएगा जब बड़ी संख्या में तेलुगु भाषी तीर्थयात्री 12 दिनों तक होने वाले धार्मिक समागम गंगा पुष्कर अलू के दौरान वाराणसी पहुंच रहे हैं.  यह भी पढ़ें: PM Modi in Kerala: केरल की राजधानी में प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत, झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में जुटे लोग

भाजपा सांसद जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा कि तेलुगू लोगों से जुड़े आश्रमों और धर्मशालाओं का संगठन श्री काशी तेलुगू समिति ‘संगमम’ का आयोजन कर रहा है. राव इस कार्यक्रम के समन्वयक और श्री काशी तेलुगू समिति के अध्यक्ष भी है. गंगा नदी के मानसरोवर घाट पर आयोजित होने वाले इस एक दिवसीय कार्यक्रम में वाराणसी और तेलुगू भाषी लोगों की आबादी वाले दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच प्राचीन सभ्यतागत संबंधों को रेखंकित किया जाएगा.

इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. इस कवायद को दक्षिणी राज्यों में सत्तारूढ़ भाजपा की जड़ें मजबूत करने के मोदी के प्रयासों के हिस्से के रूप में भी देखा जा रहा है. वाराणसी ने एक महीने तक चलने वाले काशी तमिल संगमम की भी मेजबानी की थी.

राव ने कहा, ‘‘गंगा पुष्कर अलू के दौरान लाखों लोग गंगा में पवित्र स्नान के लिए और विभिन्न अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं.

यह बहुत पवित्र अवधि है. प्रधानमंत्री ऐसे हजारों तीर्थयात्रियों को संबोधित करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि मोदी दोनों क्षेत्रों के बीच प्राचीन सभ्यतागत जुड़ाव को रेखांकित करेंगे. उन्होंने वाराणसी की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Cow Dung Paint: इस राज्य में गाय के गोबर से बन रहा पेंट, सरकारी इमारतों की हो रही पुताई; जानें क्या है इसकी कीमत?

VIDEO: कमजोर दिलवाले न देखें..! Prayagraj में डिवाइडर से टकराई बेकाबू स्कॉर्पियो, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Fact Check: पीएम मोदी को विदेश में परोसी गई 'नॉन-वेज बिरयानी'? जानें वायरल PHOTO का असली सच

रेवंत रेड्डी बोले, 'इंदिरा गांधी की महानता समझाने के लिए कुछ को पीटना जरूरी,' पूनावाला बोले- ‘मानसिकता आपातकाल वाली’

\