![PM Modi in Diamond Jubilee Celebrations: देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करना सीबीआई की अहम जिम्मेदारी- प्रधानमंत्री मोदी PM Modi in Diamond Jubilee Celebrations: देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करना सीबीआई की अहम जिम्मेदारी- प्रधानमंत्री मोदी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/02/PM-Narenra-Modi-380x214.jpg)
नयी दिल्ली, तीन अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पेशेवर और कुशल संस्थानों के बिना विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है और इसीलिए केंद्रीय जांच एजेंसी ‘सीबीआई’ पर एक बड़ी जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हीरक जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. यह भी पढ़ें: PM Modi Inaugurate Diamond Jubilee Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में CBI के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
उन्होंने भ्रष्टाचार को लोकतंत्र एवं न्याय के लिए सबसे बड़ी बाधा करार देते हुए कहा कि सीबीआई की प्रमुख जिम्मेदारी भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि सरकार ने मिशन मोड में काले धन और बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.
मोदी ने कहा, " हम भ्रष्टाचारियों के अलावा, भ्रष्टाचार के कारणों से भी लड़ रहे हैं." प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भी जब कोई मामला नहीं सुलझता है तो उसे सीबीआई को सौंपने की मांग होती है. उन्होंने जोर दिया कि सीबीआई ने अपने काम और तकनीकों के जरिए लोगों में भरोसा जगाया है. उन्होंने कहा कि देश और नागरिकों की इच्छा है कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)