देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी, भूटान नरेश ने ‘उत्कृष्ट’ द्विपक्षीय साझेदारी को और विस्तारित करने का संकल्प लिया

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर भारत और भूटान ने दोनों देशों के बीच ‘‘उत्कृष्ट’’ साझेदारी को सभी क्षेत्रों में और मजबूत करने का बृहस्पतिवार को संकल्प लिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक को हिमालयी राष्ट्र के आर्थिक विकास के लिए नयी दिल्ली की मजबूत प्रतिबद्धता से अवगत कराया।

वांगचुक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे और इसके तुरंत बाद उन्होंने तथा मोदी ने स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी, व्यापार और निवेश, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी सहित विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए वार्ता की।

दोनों नेताओं ने ‘गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी’ पहल पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जो भूटान के विकास को गति देने और भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए वांगचुक द्वारा आगे बढ़ाई जा रही एक दूरदर्शी परियोजना है।

हवाई अड्डे पर भूटान नरेश की अगवानी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की, जो भूटानी नेता की यात्रा को भारत द्वारा दिए गए महत्व को दर्शाता है। भूटान के नरेश के साथ रानी जेटसन पेमा वांगचुक और भूटान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं।

वार्ता के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान नरेश और रानी के सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन किया।

भारत सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘बैठक ने भारत और भूटान के बीच नियमित उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को रेखांकित किया, जो आपसी विश्वास, सहयोग और गहन समझ की भावना को दर्शाता है, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को रेखांकित करता है।’’

इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री और भूटान के नरेश ने द्विपक्षीय संबंधों की उत्कृष्ट स्थिति पर संतोष व्यक्त किया, जिसमें विकास सहयोग, स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी, व्यापार और निवेश, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी सहयोग, और लोगों के बीच संबंध शामिल हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रों में इस उत्कृष्ट साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री ने भूटान में आर्थिक विकास के लिए भारत की मजबूत प्रतिबद्धता दोहराई। भूटान को उसकी 13वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के लिए भारत के विकास समर्थन को दोगुना करने पर प्रकाश डाला।’’

इसमें कहा गया कि भूटान नरेश ने भूटान की खुशहाली, प्रगति और समृद्धि की आकांक्षाओं के प्रति दृढ़ समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

वार्ता में मोदी ने मार्च में भूटान की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान भूटान सरकार और भूटान के लोगों के ‘‘असाधारण गर्मजोशी भरे आतिथ्य’’ को याद किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)