![PIB के प्रधान महानिदेशक के एस धतवालिया कोरोना से पाए गए पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती PIB के प्रधान महानिदेशक के एस धतवालिया कोरोना से पाए गए पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/Covid-new-380x214.jpg)
नई दिल्ली: कोरोना महामारी एक के बाद एक लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रहा है. सूचना कार्यालय (पीआईबी) से खबर कि पीआईबी के प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया (K S Dhatwalia) कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. धतवालिया ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) और प्रकाश जावडेकर के साथ मंच साझा किया था, जब उन्होंने मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी.
वहीं उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनके बारे में आगे की जानकारी नहीं मिल पाई है. यह भी पढ़े: Coronavirus Pandemic: कोरोना टेस्ट करवाने और हॉस्पिटल में बेड ढूंढने के लिए मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम सहित देश के कई हिस्सों में लोगों को करना पड़ रहा है संघर्ष
PIB के प्रधान महानिदेशक कोरोना से पाए गए पॉजिटिव:
Principal Director General of Press Information Bureau, K S Dhatwalia tests positive for COVID-19, admitted to AIIMS: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2020
बता दें देश में कोविड-19 से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,971 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के मामले 2,46,929 के पार पहुंच चुके हैं. वहीं इस महामारी से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के बाद दिल्ली चपेट में हैं.