प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया  COVID-19 से संक्रमित, एम्स में भर्ती
केएस धतवालिया (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 07 जून: पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau) के प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि धतवालिया को शाम सात बजे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. ट्रॉमा सेंटर में विशेष रूप से कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

हालांकि, उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय मीडिया केंद्र (एनएमसी) को बंद कर दिया गया है, जहां धतवालिया का कार्यालय है और सोमवार को भी यह बंद रहेगा क्योंकि पूरी इमारत को संक्रमणमुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी एनएमसी बंद रहने की संभानवा है क्योंकि तय नियमों के मुताबिक संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की लिस्‍ट में स्पेन को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर पहुंचा भारत

सूत्रों ने कहा कि एनएमसी के पूरी तरह संक्रमणमुक्त होने और इसके दोबारा खुलने तक प्रेस कॉफ्रेंस समेत पीआईबी की सभी गतिविधियां शास्त्री भवन में आयोजित होंगी. धतवालिया ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावड़ेकर के साथ मंच साझा किया था, जब उन्होंने मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)