गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश- डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को आवाजाही में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए
केंद्रीय गृह मंत्रालय (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 11 मई: केंद्र सरकार ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लॉकडाउन के दौरान डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को आवाजाही में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. सरकार ने कहा है कि इन लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने से कोविड (Covid) और गैर-कोविड चिकित्सा सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती हैं .

पड़ोसी राज्यों द्वारा अंतर-राज्यीय सीमाएं बंद करने और चिकित्सा कर्मियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी समेत कुछ अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की खबरें आई हैं.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- COVID-19 लॉकडाउन हटने के बाद एथलीटों की ट्रेनिंग फिर से होगी शुरू

सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि चिकित्सकों एवं पराचिकित्सकों : पैरा मेडिकल: की अंतर-राज्यीय आवाजाही को जहां जरूरत हो वहां सुगम बनाया जाना चाहिए.