नयी दिल्ली, 31 मार्च : पेट्रोल और डीज़ल (Petrol and Diesel) की कीमतों में बृहस्पतिवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. पिछले 10 दिनों में कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 92.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं. यह भी पढ़ें : Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में नौ दिन में आठवीं बार की गई बढ़ोतरी
In Chennai, the price of petrol is Rs 107.45 (increased by 76 paise) & diesel is Rs 97.52 (increased by 76 paise) and in Kolkata, the price of petrol is Rs 111.35 (increased by 83 paise) and diesel is Rs 96.22 (increased by 80 paise).
— ANI (@ANI) March 31, 2022
पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से नौवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.