Petrol and Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: File Photo)

नयी दिल्ली, 3 अप्रैल : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रविवार को प्रति लीटर 80 पैसे बढ़ा दी गईं, जिससे दो सप्ताह से भी कम वक्त में कीमतों में प्रति लीटर कुल आठ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 103.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 94.67 रुपये हो गई है. यह भी पढ़ें : Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में नौ दिन में आठवीं बार की गई बढ़ोतरी

देशभर में ईंधन की दरों में वृद्धि की गई है. लेकिन स्थानीय कर प्रावधानों के अनुरूप अलग-अलग राज्यों में यह दर अलग-अलग है. 22 मार्च को साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल के बाद दरों में बदलाव किया गया था, लेकिन इसके बाद से कीमतों में यह 11वीं वृद्धि है.