Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और महंगा, डीजल कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी

पेट्रोल की कीमतों में शुक्रवार को 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी जिसके साथ देश में ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि का संभवत: यह सबसे लंबा दौर बन गया है.

Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और महंगा, डीजल कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 8 अक्टूबर : पेट्रोल की कीमतों में शुक्रवार को 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी जिसके साथ देश में ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि का संभवत: यह सबसे लंबा दौर बन गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 103.54 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.54 रुपये प्रति लीटर हो गयी. डीजल की कीमतें भी दिल्ली में 92.12 रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर को छू गयीं और मुंबई में यह 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गयीं. मुंबई में इस समय इसकी कीमत 99.92 रुपये प्रति लीटर है.

स्थानीय करों के आधार पर कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं. लगातार तीसरे दिन ईंधन की कीमतों में वृद्धि के साथ यह मूल्य वृद्धि का सबसे लंबा दौर है. ओपेक प्लस (तेल उत्पादक देशों) द्वारा उत्पादन में वृद्धि को प्रति दिन चार लाख बैरल पर सीमित करने से अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गयी है जिसकी वजह से ईंधन की कीमतों में बड़े अनुपात में वृद्धि की जा रही है. एक महीने पहले ब्रेंट की कीमत लगभग 72 डॉलर प्रति बैरल थी. यह भी पढ़ें : IMPS Transaction Limit Increased: आरबीआई ने आईएमपीएस ट्रांसफर में ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये की

तेल का शुद्ध आयातक होने के नाते, भारत पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार रखता है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों - इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने क्रमश: 24 सितंबर और 28 सितंबर से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया जिसके साथ ही उससे पिछले कुछ समय से मूल्य वृद्धि पर लगी रोक समाप्त हो गयी. तब से डीजल के दाम 3.50 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 2.35 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं.


संबंधित खबरें

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, जानें प्रमुख शहरों के ताजा रेट

Petrol Diesel Price in UP: दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, यहां देखें यूपी के प्रमुख शहरों के फ्यूल रेट

UP की मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई फर्जी पेट्रोल, डीजल की फैक्ट्री, ऐसे चलता था मिलावट का पूरा खेल

BJP vs Congress on Petrol-Diesel prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भाजपा व कांग्रेस ने एक-दूसरे पर साधा निशाना

\