देश की खबरें | मुजफ्फरनगर में नाले से व्यक्ति का शव बरामद

मुजफ्फरनगर, छह जुलाई उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक फाइनेंसर का शव उसके घर के पास एक नाले से बरामद किया गया है। उस पर अपने सहयोगी की हत्या करने का आरोप था और फरार चल रहा था । पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम शांतिनगर इलाके से बरामद इस शव की पहचान अनुज चौधरी के रूप में की गयी है।

यह भी पढ़े | India China Tension: NSA अजीत डोभाल की चीनी विदेश मंत्री वांग यी से चर्चा के बाद पीछे हटे ड्रैगन.

पुलिस ने बताया कि इससे पहले 30 जून को अमित कुमार का शव उसके कारोबारी सहयोगी अनुज चौधरी के आवास पर मिला था ।

कुमार के परिवार ने पुलिस को दिये शिकायत में उनकी हत्या का आरोप चैधरी पर लगाया था ।

यह भी पढ़े | Sambit Patra Donates Plasma: कोविड 19 से स्वस्थ हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दान किया प्लाज्मा.

एसएचओ योगेश शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिसके बाद से वह फरार चल रहा था ।

पुलिस ने सोमवार को कहा कि अनुज का शव कल शाम उसी इलाके में एक नाले से मिला।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने अमित की हत्या के सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था और उनसे पूछताछ के बाद अनुज का शव बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पैसों के विवाद में दोनों साझेदारों की हत्या करने की बात कबूल की।

उन्होंने बताया कि उन्होंने अनुज को मार कर नाले में फेंक दिया था।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अभी भी लापता है।

जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपियों ने दोनों साझेदारों की हत्या एक ही घर में की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)