रंगिया, 30 नवंबर असम के कामरूप जिले में अपहरण और हत्या के एक मामले में वांछित अपराधी की पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई है। यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना हाजो थाना क्षेत्र में हुई है। उनके मुताबिक, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके घर गई थी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को देखकर संदिग्ध ने कथित रूप से गोली चलाई और जब पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की तो उसे गोली लग गई।
उसकी गौहाटी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति शफीक उल अली को अगवा करने और उसकी हत्या करने के मामले में वांछित था।
उन्होंने बताया कि अली को रविवार को कथित रूप से अगवा कर लिया गया था और बाद में उदलगुड़ी जिले के एक गांव से उसका शव मिला था।
पुलिस ने बताया कि उसने संदिग्ध के पास से .32 की एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा कि अली के मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।
मई से पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम 27 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 48 अन्य जख्मी हुए हैं जिनमें कुछ पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)