मुजफ्फरनगर, 28 अगस्त एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने और उससे जबरन शादी करने के बाद उसे तलाक देने के आरोप में यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी को बुढ़ाना पुलिस थाना अंतर्गत जोला गांव से गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी के पी सिंह के अनुसार आरोपी के खिलाफ धारा 376(दुष्कर्म), पोक्सो तथा संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े | Encounter in Shopian District: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़.
पीड़िता की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उसके दामाद का भाई जनवरी में उनके घर आया था और कुछ दिन के लिए वहां ठहरा था और उसी दौरान उसने उनकी नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था।
उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी और उसके परिजन उन्हें अपनी बेटी का विवाह आरोपी के साथ करने के लिए धमकाने लगे जिसके बाद दबाव में आकर उन्होंने अपनी बेटी का विवाह आरोपी के साथ कर दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी लड़की को अपने घर ले गया और कुछ हफ्तों के बाद तीन तलाक दे कर उसे उसकी मां के घर छोड़ गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY