देश की खबरें | पुराना हैदराबाद छोड़ चुके लोग अपने घरों में लौटें : केंद्रीय मंत्री संजय कुमार

हैदराबाद, 20 जुलाई केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने रविवार को कहा कि जो लोग ‘‘आतंकवादियों और जिहादियों के बमों के डर’’ के कारण पुराने हैदराबाद को छोड़कर रहने के लिए शहर के दूसरे इलाकों में चले गए हैं, उन्हें अपने घरों को लौट जाना चाहिए।

कुमार ने ‘बोनालु’ उत्सव के अवसर पर हैदराबाद के पुराने शहर में लाल दरवाजा स्थित देवी सिंह वाहिनी की पूजा अर्चना करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन लोगों के साथ खड़ी रहेगी जो अपने घर लौटेंगे।

उन्होंने हैदराबाद के हिंदुओं को ‘वोट बैंक’ में बदलने की वकालत की।

कुमार ने दावा किया कि अन्य दल उस समूह के मतों के लिए लालायित रहते हैं जो कुल आबादी का 12 प्रतिशत है, क्योंकि ‘‘उन्हें लगता है कि हिंदू, जो लगभग 80 प्रतिशत हैं, एकमुश्त वोट नहीं देते।’’

कुमार ने सत्तारूढ़ कांग्रेस और विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि दोनों दलों के नेता रविवार को ‘बोनालु’ के अवसर पर मंदिरों में जाने पर प्रोटोकॉल के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि जब भाजपा सत्ता में आएगी, तब पुराने शहर के सभी मंदिरों के लिए धन मुहैया कराएगी।

करीम नगर से लोकसभा सदस्य कुमार ने कहा, ‘‘पुराने शहर का हर हिंदू (निवासी) बिजली का बिल, गृहकर और जलकर का समय पर भुगतान करता है। लेकिन कुछ लोग बिना कर चुकाए (सरकारी कर्मचारियों) पर हमला कर रहे हैं। पुराने शहर और हैदराबाद के लोगों को सोचना चाहिए कि अगर इस स्थिति को बदलना है तो सत्ता में कौन होना चाहिए।’’

उन्होंने लोगों से ‘बोनालु’ त्योहार के अवसर पर सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)