COVID-19: कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सावधानी बरतें लोग- मुख्यमंत्री सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को देश में कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लोगों से सावधानी बरतने को कहा. सावंत ने यह भी कहा कि तटीय राज्य में कोविड महामारी के मामलों में वृद्धि अपेक्षाकृत कम है.

H3N2 Influenza (Photo Credit : Twitter)

पणजी, 21 मार्च : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को देश में कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लोगों से सावधानी बरतने को कहा. सावंत ने यह भी कहा कि तटीय राज्य में कोविड महामारी के मामलों में वृद्धि अपेक्षाकृत कम है. मुख्यमंत्री ने कहा, “देश में कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि के बीच राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.” उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानी बरतनी होगी जबकि सरकार पहले ही परामर्श जारी कर चुकी है.

उन्होंने कहा, “जो लोग फ्लू जैसे लक्षण महसूस कर रहे हैं, उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए और पृथकवास में रहना चाहिए.” गोवा में सोमवार को कोविड-19 के 17 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,59,297 हो गई है. वर्तमान में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 109 है. यह भी पढ़ें : Turkish Airlines with Air India: एयर इंडिया के साथ भागीदारी की तलाश में टर्किश एयरलाइंस

राज्य में अब तक इन्फ्लूएंजा कोई मामला सामने नहीं आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 699 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 6,559 हो गई.

Share Now

\